यूपी: विदेश जाने वाले अधिकारी को सीएम योगी के सामने देना होगा प्रजेंटेशन
हर साल तमाम नौकरशाह और अधिकारी ट्रेनिंग के लिए विदेश दौरे पर जाते हैं पर वहां से लौटने के बाद उन्होंने वहां क्या सीखा क्या नहीं इसकी जानकारी आसानी से नहीं मिल पाती थी. इसलिए ये फैसला लिया गया है.
लखनऊ: ट्रेनिंग के लिए विदेश दौरे पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों और अधिकारियों को अब वहां से लौटने के एक हफ्ते बाद मुख्यमंत्री के सामने इसका पूरा प्रजेंटेशन देना होगा. उन्हें मुख्यमंत्री के सामने यह बताना होगा कि उन्होंने वहां पर क्या-क्या सीखा और प्रदेश में उसकी क्या उपयोगिता है.
शासन के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि विदेश भ्रमण पर गए अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान मिले ज्ञान और नीतियों को प्रदेश के विकास में उपयोग में लाया जा सके और इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि भविष्य में जिम्मेदारी देते समय ऐसे अधिकरियों को प्राथमिकता भी दी जाएगी, जिससे उनके अनुभव और विशेष ज्ञान पर अमल हो सके.
अधिकारी ने बताया, "हर वर्ष तमाम अधिकारी विभागध्यक्ष, केन्द्रीय व विदेशी संस्थाओं की ओर आयोजित कार्यक्रम और सेमिनार में भाग लेने के लिए विदेश जाते हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमति भी लेनी पड़ती है. लेकिन प्रशिक्षण के बाद की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को नहीं हो पाती. जिस कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया कि विदेश जाने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण भ्रमण से लौटने के एक सप्ताह बाद वहां के अनुभव का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने देना पड़ेगा."
इस बारे में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.पी. गोयल ने शासन के सभी अपर मुख्य सचिवों, सचिवों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है.
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी पांच दिन संभालेंगे गोरक्ष पीठाधीश्वर का पद