यूपी: बीजेपी का डर दिखाकर अल्पसंख्यकों के वोट बटोरता है विपक्ष- दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल अल्पसंख्यकों को बताते हैं कि बीजेपी उनका नुकसान करेगी जो कि हकीकत नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर काम करते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि विपक्षी दल अल्पसंख्यकों को बीजेपी का भय दिखाकर वोट बटोरने का काम करते हैं.
शर्मा ने एक चुनावी जनसभा में कहा, 'वे (विपक्षी दल) अल्पसंख्यकों को बताते हैं कि बीजेपी उनका नुकसान करेगी जो कि हकीकत नहीं है.’’ उन्होंने कहा, 'बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ सबका विकास’ की अवधारणा पर काम करते हैं. सरकार की सभी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के चलाई गई हैं, जिनका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी मिला है.’’
शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने मुसलमानों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है और उनकी शौक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए. ये दल चाहते थे कि इस समुदाय का उत्थान न हो जिससे कि उनकी आंख में धूल झोंककर वोट हासिल करते रहें.
उन्होंने कहा, 'इसके विपरीत बीजेपी ने समाज की मजहबी शिक्षा में छेड़छाड़ के बिना उन्हें आधुनिक शिक्षा भी देने के प्रयास किए. पार्टी का मत है कि समुदाय के लोगों के एक हाथ में पवित्र कुरान और एक हाथ में कम्प्यूटर होना चाहिए. इस समुदाय के लोग भी उच्च पदों पर पहुंच सकें, इसके लिए योग्यता जरूरी है.' उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के कौशल को बढ़ावा देने के लिए रिण दिलाने की भी व्यवस्था की है.
यूपी: प्रतापगढ़ में बोले PM, 'गठबंधन के बहाने सपा-कांग्रेस ने मायावती का फायदा उठाया'
यूपी: सिर्फ 23 मई तक है बुआ और बबुआ का साथ- योगी आदित्यनाथजानिए यूपी की उन 14 लोकसभा सीटों के बारे में जहां 6 मई को होनी है वोटिंग