नई दिल्ली: प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद अपराधियों की शराब पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा हुआ है. जेल में पार्टी के मामले में डीआईजी जेल ने एडीजी को रिपोर्ट सौंप दी है जिसके बाद मुख्य बंदी रक्षक मूलचंद दोहरे, बंदी रक्षक कृष्ण कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.रिपोर्ट में जेलर, डिप्टी जेलर की भूमिका आपत्तिजनक बताई गई है साथ ही जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.


न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक तस्वीरें माफिया डॉन अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात के साबरमती जेल में शिफ्ट करने की पूर्व संध्या पर दी गई एक कथित विदाई पार्टी से संबंधित बताई जा रही हैं.

आईएएनएस से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) चंद्र प्रकाश ने पुष्टि की कि तस्वीरें कुछ खूंखार गैंगस्टरों की हैं, जो सालों से नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं.

उन्होंने कहा, "मैंने उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक (जेल) को निर्देश दिया है कि जेल कर्मचारियों की जांच की जाए और तस्वीरों में देखे गए गैर-व्यंजन, शराब और स्मार्ट फोन जेल के अंदर कैसे घुसे इस बात का पता लगाया जाए."

तस्वीरें वास्तविक किस तारीख पर जेल के अंदर ली गई, इस पर एडीजी ने कहा, "अब तक हम तिथि और समय का पता नहीं लगा सके हैं. हम नहीं कह सकते कि ये तस्वीरें अतीक की विदाई पार्टी की हैं."

उन्होंने आगे कहा, "जब तक अंतिम रिपोर्ट मैं नहीं देख लेता, हम केवल यह कह सकते हैं कि यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन प्रतीत होता है और हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि जेल के अंदर इस तरह की पार्टी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

एडीजी जेल ने जीआईजी जेल बी.आर.वर्मा को पूरे मामले की जांच सौंपी है. जांच का आदेश मिलने के बाद ही डीआईजी नैनी सेन्ट्रल जेल में जांच करने भी पहुंच गए हैं. अपनी जांच में डीआईजी जेल वायरल फोटों की सत्यता की जाच करेंगे और यह पता भी लगायेंगे कि फोटो यह कब की और कहां की है. डीआईजी जेल ने भी जेल के अंदर स्मार्ट फोन के इस्तेमाल को गंभीर माना है.

डीआईजी जेल ने कहा कि जांच में दोषी पाये गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गौरलतब है कि गुरुवार को नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद अपराधियों की शराब पार्टी का तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े हो रहे हैं.