लखनऊ/गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव पर उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश का विनाश कर दिया है. इसके साथ ही कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के कार्यकाल का भी जिक्र किया. कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला किया. हालांकि वे मुलायम पर नरम दिखे.


यह भी पढ़ें : यूपी: योगी आदित्यनाथ ने छेड़ा 'लव जिहाद' का मुद्दा, कहा- यूपी को कश्मीर बनाया जा रहा है


मोदी ने कहा कि यूपी सरकार ने गुंडों को पाल कर रखा है


मोदी ने कहा कि यूपी सरकार ने गुंडों को पाल कर रखा है. इसी कारण यहां मां-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के राज में गुंडे जेल में थे. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि हालात यह है कि शाम होने के बाद बहू-बेटियों को घर से निकलने में डर लगता है. उनके अनुसार उत्तर प्रदेश में 40 हजार मामले आर्म्स एक्ट में दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर : भाई के हत्या के आरोप में रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम गिरफ्तार


इस बीच वे मुलायम सिंह यादव पर नरम दिखाई दिए


इस बीच वे मुलायम सिंह यादव पर नरम दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की वे काफी इज्जत करते हैं. औऱ उनके बेटे के बारे में भी उनके ख्याल अच्छे थे. मोदी के अनुसार अखिलेश को देखकर यही लगा था कि वे पढ़े लिखे हैं तो अच्छा काम करेंगे. लेकिन, पांच साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश का विनाश कर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव: आरक्षण विरोधी बयान पर फंसीं अपर्णा, उमा भारती ने मांगा मुलायम और अखिलेश से जवाब


रोजगार को लेकर भी मोदी ने राज्य सरकार पर हमला किया


इसके साथ ही रोजगार को लेकर भी मोदी ने राज्य सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा युवक भी यहां बेरोजगार है और उसे मौका नहीं मिल रहा है. साथ ही उन्होंने चुनावी सभा में यह ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार आई तो सरकारी नौकरियों ने जो 'धांधली' हुई है उसकी जांच होगी. पीएम मोदी ने कहा कि जो भी लोग योग्य हैं उन्हें उनका हक मिलेगा.

यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं- ‘बीजेपी अगर सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी’


महज 30 सेकेंड का इंटरव्यू लिया जाता है


पीएम मोदी ने सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों से महज 30 सेकेंड का इंटरव्यू लिया जाता है. यही व्यवस्था भ्रष्टाचार की जड़ है. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी सरकार से उन्होंने ऐसे इंटरव्यू बंद करने को लिखा था लेकिन, यूपी सरकार ने मना कर दिया.

यूपी की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें