लखनऊ: सीएम योगी के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के अफसरों की क्लास लेंगे. इसके लिए तारीख और वक्त दोनों तय की जा चुकी हैं. 9 अगस्त की शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी यूपी के सभी डीएम, कमिश्नर और सीएम ऑफिस के अफसरों से बात करेंगे.
सीएम योगी भी रहेंगे मीटिंग में मौजूद
इस मीटिंग में खुद सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अफसरों की क्लास लेंगे. 9 अगस्त को होने वाली इस मीटिंग के लिए अभी से ही होम वर्क शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: क्या अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं लड़ेंगे विधान सभा चुनाव ?
मीटिंग का खास एजेंडा है सरकारी स्कूल और शिक्षा
कहीं कोई कमी ना रह जाए या पीएम मोदी को कोई बात ना खटक जाए इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम को मीटिंग के लिए तैयार रहने को कहा है. नीति आयोग के अफसर भी पीएम मोदी के साथ इस मीटिंग में शामिल होंगे. इस बैठक का खास एजेंडा सरकारी स्कूल और शिक्षा है. आपको बता दें कि यूपी में 75 जिले हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को सीएम योगी का सचिव बता ठगी करने वाले तीन 'नटवरलाल' धराए