भारतीय रेल ने पहली बार डीजल लोकोमेटिव इंजन को इलेक्ट्रिक में बदला है. यह रेल इंजन मात्र 69 दिनों में डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन में परिवर्तित किया गया.यह इंजन अधिक भार वाली मालगाड़ी को सुगमता के साथ खींच सकता है. यह इंजन पूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूलन है. इससे ग्रीन हाऊस गैसों का उत्सर्जन कम होगा.
परिसर में उन्होंने दिव्यांगों से भी मुलाकात की.
उसके बाद पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
वाराणसी में अपने लगभग पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढे गांव में जनसभा को भी संबोधित किया. उनहोंने कहा, " सरकारें आती गईं, बातें करती रहीं. लेकन आपकी आशा पूरी नहीं हुई. उसको पूरा करने की तरफ आज एक मंगल कार्य का आरंभ किया गया है.''
इसके बाद पीएम मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंच कर टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. कैंसर अस्पताल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी औढे गांव जाएंगे. वहां मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लगभग 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
इस दौरान प्रधानमंत्री पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिजन से भी मुलाकात कर सकते हैं.