नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मई को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे. मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अभी तक पीएम अयोध्या नहीं गए हैं. इसे लेकर कई
बार उनकी आलोचना भी हुई. इधर एक मई को उनके अयोध्या दौरे के कार्यक्रम को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद मोदी पहली बार अयोध्या आ रहे है. यहां वो रामलला और हनुमान गढ़ी जाएंगे कि नहीं, इसे लेकर अयोध्यावासियों के बीच असमंजस की स्थिति है.
प्रधानमंत्री मोदी यहां गोसाईंगंज के मया बाजार इलाके में 1 मई को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी राम जन्म भूमि और हनुमान गढ़ी दर्शन करेंगे या नहीं.
बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत 6 मई को मतदान होना है. ऐसे में पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले पीएम के इस दौरे से बीजेपी को आस-पास की सीटों पर भी फायदा मिल सकता है.
आचार्य पीठ तपस्वी छावनी महंत परमहंस दास ने कहा, ''अरसे से अयोध्यावासियों को मोदी जी के यहां आने का इन्तजार था, जो अब जाकर खत्म हो रहा है. रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर की स्थापना मोदी जी के हाथ ही होगी.प्रधानमंत्री मोदी का यहां आना इसी बात का संकेत है.''
रामजन्म भूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब का कहना है, ''मोदी अयोध्या में आ ही कहां रहे हैं. वो तो अपने चुनावी कार्यक्रम में फैजाबाद आएंगे. यहां आएंगे तभी तो रामलला और हनुमानगढ़ी जाएंगे.''
डॉ राम विलास वेदांती, अध्यक्ष (श्री राम जन्मभूमि न्यास) का कहना है, ''प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम अयोध्या में होना हर्ष का विषय है. जहां तक मुझे जानकारी है वो रामलला के दर्शन करेंगे. निश्चित रूप से उनकी विजय होगी, और वो दोबारा देश की बागडोर संभालेंगे.''
श्री राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास ने कहा, ''ये दौरा पूरी तरह राजनीतिक है. मोदी जी अपने प्रत्याशी के प्रचार में आ रहे हैं. वो न तो रामलला के पास आएंगे और न ही हनुमानगढ़ी जाएंगे. बीजेपी के लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है.''
लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, आखिरी चरण में 19 मई को होगा मतदान
तस्वीरें: कुछ इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन, लोगों ने दिल खोलकर किया स्वागत
कन्नौज: गठबंधन की रैली में सांड ने जमकर मचाया उत्पात, आधे घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा अखिलेश का हेलीकॉप्टर