लाश घसीटते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने मांगी माफी
पुलिस की तरफ से कहा गया कि कानून व्यवस्था संभालने में कभी कभी ऐसा हो जाता है. सोशल मीडिया में इस फोटो को लेकर लोग यूपी पुलिस को खरी खोटी सुनाने लगे. इसके बाद यूपी पुलिस ने ट्वीट कर तस्वीर पर माफी मांगी.
लखनऊ: यूपी पुलिस ने लाश को घसीटते हुए तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद माफी मांगी है. जिस फोटो पर यूपी पुलिस ने माफी मांगी है वो 18 जून की है. गोकशी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर दो लोगों को मार दिया था. पता लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस वालों ने डायल 100 और ऐम्बुलेंस को फोन किया. जब तक कोई गाड़ी आती, उस से पहले वहां मौजूद लोगों ने घसीटते हुए लाश को सड़क पर लाने की कोशिश की. किसी ने इसकी फोटो बना ली.
We are Sorry for the Hapur Incident. Law & order incidents often lead to unintended yet undesirable acts. pic.twitter.com/w5Tsen9UxG
— UP POLICE (@Uppolice) June 21, 2018
जब यही तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो पुलिस ने माफी मांग ली. फोटों में दिख रहे तीनों पुलिसवाले हाजिर कर दिए गए. इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, कॉन्स्टेबल लॉ और कॉन्स्टेबल अशोक कुमार से जवाब भी मांगा गया है. लेकिन एक तस्वीर पर यूपी पुलिस के माफी मांग लेना किसी आठवें अजूबे से कम नहीं है. यूपी पुलिस के बारें में चोरी और सीनाजोरी जैसे जुमले कहे जाते रहे हैं.
पुलिस की तरफ से कहा गया कि कानून व्यवस्था संभालने में कभी कभी ऐसा हो जाता है. सोशल मीडिया में इस फोटो को लेकर लोग यूपी पुलिस को खरी खोटी सुनाने लगे. इसके बाद यूपी पुलिस ने ट्वीट कर तस्वीर पर माफी मांगी.