लखनऊ: पुलिस ने एक फर्जी मंत्री को गिरफ्तार किया है जो खुद को यूपी का कैबिनेट मंत्री बता कर जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहा था. इसकी काली सफारी पर विधायक, कैबिनेट मंत्री के स्टीकर चिपके हुए थे. पुलिस ने इसके 4 गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है. पहले इस फर्जी मंत्री ने पुलिस को भी धमकाने का प्रयास किया लेकिन जल्द ही इसका पर्दाफाश हो गया.
DGP का ट्विटर अकाउंट बना कर पुलिस से कराया काम
मड़ियांव थानाक्षेत्र में एक युवक काली सफारी से अपने गुर्गों के साथ पहुंचा. वहां निर्माण कार्य चल रहा था. आरोपी ने मान सिंह नाम के शख्स को धमकाते हुए जमीन पर चल रहे काम को रोकने के लिए उन पर असलहा तान दिया और खुद को भाजपा का कैबिनेट मंत्री बताया. उसकी गाड़ी पर कैबिनेट मंत्री और विधायक लिखा हुआ था जिसे देख कर सभी लोग भयभीत थे.
मान सिंह ने जमीन पर हो रहे कब्जे की सूचना पुलिस को दी. केशव नगर चौकी इंचार्ज से भी फर्जी मंत्री ने अभद्रता की. चौकी इंचार्ज ने थानाध्यक्ष को इस बारे में बताया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सभी फर्जी पाये गये.
'आप घूस लेते हैं, अब ये नोटों की माला लीजिए'
थानाध्यक्ष ने बताया कि विषम पाठक नाम का शख्स अपने आपको कैबिनेट मंत्री बता रहा था. उसके चार गुर्गों राजा राम, कन्हैया मिश्रा, विकास शर्मा और संदीप अग्निहोत्री को भी हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है साथ ही उनकी सफारी को भी कब्जे में ले लिया है.
एसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि केशव नगर में एक जमीनी विवाद में पांच लोगों हिरासत में लिया गया था. एक शख्स अपने आपको कैबिनेट मंत्री बताकर पुलिस से अभद्रता कर रहा था. पुलिस पूछताछ में यह सभी फर्जी पाए गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.