लखनऊ: यूपी से जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों शहनवाज और आबिक अहमद मलिक को गिरफ्तार किया गया है. शहनवाज पर आरोप है कि वो जैश के लिए आतंकियों की भर्ती कर रहा था. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं.

उन्होंने बताया कि ट्रांजिट रिमांड के लिए गिरफ्तार आतंकियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस और एटीएस अब इनके तार खंगालने में जुट गई है. साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि टेटर फंडिंग कहां से की जा रही थी.

डीजीपी ने बताया,"हम ये जानने का प्रयास कर रहे हैं कि अब तक कितने लोगों को इन्होंने जैश के लिए भर्ती किया है. शाहनवाज कुलगाम का रहने वाला है जबकि आकिब पुलवामा का रहने वाला है. इन लोगों के पास से काफी सामान बरामद हुआ है."

ओपी सिंह ने कहा,"इनके पास से जो चैट, मोबाइल, हथियार आदि बरामद हुए हैं उनसे साफ है कि ये लोग जैश ए मोहम्मद के लिए काम कर रहे थे. इन लोगों को सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किया गया है."

कालिन्दी एक्सप्रेस में विस्फोट के मामले में FIR दर्ज, मिले थे जैश से जुड़े पर्चे 

पीएम की गोरखपुर रैली के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई, कालिंदी एक्सप्रेस विस्फोट के बाद मिली थी मंच उड़ाने की चिट्ठी 

क्या वाकई एएमयू छात्र ने कहा- हाऊ इज द जैश, ग्रेट सर? जानिए पूरा सच

सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कश्मीरी छात्राओं पर कार्रवाई