एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर अपराधी, जानिए कैसे लगाते थे लोगों को चूना
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एटीएम बूथों पर लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर ऑनलाइन शॉपिंग और फर्जी ढंग से रकम निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने एटीएम बूथों पर लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर ऑनलाइन शॉपिंग और फर्जी ढंग से रकम निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में साइबर अपराध के कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया,"साइबर अपराधियों की तलाश में जुटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह की टीम को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि घंटाघर तिराहे पर खड़ी बिना नंबर की एक बोलेरो में सवार तीन युवक आए हैं, जो एटीएम बूथों पर लोगों का एटीएम कार्ड बदल उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं."
प्रतीकात्मक तस्वीर
उन्होंने कहा कि इस सूचना पर पुलिस टीम घंटाघर तिराहे पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को घंटाघर तिराहे के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया,"पूछताछ से पता चला कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना तथा अन्य थानों पर साइबर अपराध के कई मुकदमे दर्ज हैं. इन लोगों के पास से छह एटीएम, 23,000 रुपये और बिना नंबर की एक बोलेरो गाड़ी मिली है. साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने 5,000 रुपये पुरस्कार से पुरस्कृत किया है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion