मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इनके पास से तीन सौ टका (बांग्लादेशी मुद्रा), दो मोबाइल और एक डायरी बरामद की गई है.
इन लोगों को गफ्फूर नाम के किसी एजेंट ने सीमा पार कराकर यहां तक पहुंचाया है. पुलिस ने इस मामले में इन सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट कानून के तहत मामला दर्ज किया है.
एसपी (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार को मिली सूचनाओं के आधार पर कल रात ईदगाह के पास से पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया था. मंगलवार को इन सबसे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि ये पांचों बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए हैं.’’
शुक्ला ने बताया कि ऐसे ही कुछ लोगों के हरियाणा के निकटवर्ती जनपद पलवल से यहां आकर बसने की भी जानकारी मिली है. इसलिए, पलवल पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा, जिससे अवैध रूप से रह रहे सभी बांग्लादेशियों को पकड़ा जा सके.
बता दें कि इससे पूर्व गोवर्धन, मथुरा, वृन्दावन आदि कई स्थानों से भी ऐसे ही कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं.