लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयान के बाद उनके सरकारी आवास पर अंडे टमाटर फेंकने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया. गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन के प्रभारी विजयसेन सिंह ने बताया कि 'इस मामले में दो और लोगों पूजा यादव और मुलायम सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों समाजवादी छात्रसभा से जुड़े बताये जाते है.
इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में पहले ही मामला दर्ज हो चुका है.’’ उन्होंने बताया कि इस मामले में कल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें लाल बहादुर यादव, अमित कुमार यादव और प्रमिल यादव शामिल थे. मंत्री के घर की सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर अभी कई और लोग गिरफ्तार किए जा सकते है.
शराब पीने को लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिया था बयान
शराब पीने को लेकर उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा दिये गए बयान के विरोध में शनिवार को लाल टोपी पहने कुछ युवकों ने नारेबाजी करते हुए मंत्री के कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर टमाटर और अंडे फेंके थे और उनकी नेम प्लेट तोड़ डाली थी. गौतमपल्ली थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
राजभर ने दिया था ये बयान
बता दें कि राजभर ने गत 27 अप्रैल को वाराणसी में एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा था, ‘‘सबसे ज्यादा इल्जाम राजभरों पर लगता है लेकिन ज्यादातर शराब तो यादव और राजपूत पीते हैं. यह उनका पुश्तैनी धंधा है.’’
राजभर ने शराबबंदी की जरूरत बताते हुए कहा था कि शराब का दुष्परिणाम केवल वही मां, बहू और बेटी ही समझती हैं जिनके अपने लोग शराब पीकर घर लौटते हैं.’