लखनऊ: गोरखपुर के हरिशंकर तिवारी के बारे में मशहूर है कि वो यूपी के पहले 'डॉन' हैं, जिन्होंने सियासी दुनिया में कदम रखा. कहा जाता है कि पुलिस उनके दरवाजे पर जाने से बचती थी, लेकिन अब योगी की पुलिस ने शनिवार को हरिशंकर तिवारी के छह लोगों को हिरासत में ले लिया है.


पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत की कार्रवाई: विनय शंकर तिवारी


पुलिस ने 99 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में यूपी के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई पर हरिशंकर तिवारी के बेट और बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी के मुताबिक गोरखपुर पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की है.


लूट के आरोपी ने बताया कि मुख्य आरोपी हरिशंकर तिवारी के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है: पुलिस


राजनीतिक साजिश की बात को सिरे से खारिज करते हुए पुलिस इस बात को जोर देकर कह रही है कि उसने हरिशंकर तिवारी के घर के अहाते में रहनेवाले लोगों को हिरासत में लिया है, उनके घर में छापा नहीं मारा है. पुलिस के मुताबिक 99 लाख रूपये की एक लूट के आरोपी से उन्हें जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी हरिशंकर तिवारी के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है, इसीलिए उन्होंन छापा मारा. दूसरी तरफ हरिशंकर तिवारी के बेटे का कहना है कि सर्च वारंट ना होने के बावजूद पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है.