(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुलिस भर्ती परीक्षा: मुरादाबाद में सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर हैं कैंडिडेट्स
मुरादाबाद पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों को गर्मी के मौसम में सड़क किनारे रात गुज़ारनी पड़ रही है. यहां होटल, मुसाफिर खाने और धर्मशालाएं सब भर चुकी हैं जिसके कारण अभ्यर्थी नाली किनारे सोने को मजबूर हैं.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस में 41 हजार पांच सौ बीस सिपाहियों की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा देने मुरादाबाद पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों (कैंडिडेट) को गर्मी के मौसम में सड़क किनारे रात गुज़ारनी पड़ रही है. यहां होटल, मुसाफिर खाने और धर्मशालाएं सब भर चुकी हैं जिसके कारण अभ्यर्थी नाली किनारे सोने को मजबूर हैं.
पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरों की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो लोग गिरफ्तार
यूपी सरकार ने पुलिस में 41520 सिपाहियों के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन लाखों युवकों ने इसके लिए फार्म भर दिए, जिसके कारण मुरादाबाद सहित प्रदेश के 57 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस पद के लिए योग्यता इंटर पास मांगी गई है और 400 रुपए एप्लीकेशन फीस है.
ये परीक्षा दो पालियों में संपन्न होनी है. दूर-दूर से आए अभ्यर्थी मुरादाबाद में सड़क किनारे रात गुज़ारते दिखाई दिए. एबीपी न्यूज़ संवाददाता उबैदुरहमान ने पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए इन अभ्यर्थियों से बात की तो इनका कहना था की मुरादाबाद तक आने के लिए उन्हें ट्रेन और बसों में बैठने की जगह भी नहीं मिली, किसी तरह यहां आए तो यहां कहीं ठहरने का इंतजाम नहीं था. होटलों में रूम बहुत महंगे हैं, इसलिए ये लोग सड़क किनारे ही लेट कर अपनी रात गुज़ार रहे हैं.
बीजेपी और पीएम मोदी समाज का ध्यान भटकाने के कुशल कलाकर : आरएलडी बता दें कि यूपी में सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षाएं चल रही हैं. हुई. दो दिनों की परीक्षा के बाद 41 हज़ार 520 सिपाहियों को नौकरी मिलेगी. इस दौरान गोरखपुर और इलाहाबाद से कई लोग धांधली करने के आरोप में पकड़े गए हैं. एएसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने इन्हें गिरफ़्तार किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जालसाजी के मामले में गोरखपुर और इलाहाबाद से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग शहरों से गिरफ्तारी के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 21 पहुंच गया है.