पुलिस के इस वायरल वीडियो को लोग तरह-तरह के कैप्शन के साथ शेयर कर पुलिस का मजाक बना रहे हैं. वीडियो को लेकर यूजर्स दो खेमे में बंट गए हैं. कोई इसे बहादुरी का नाम दे रहा है, तो पुलिस के इस कारनामे पर अफसोस जाहिर कर रहा है.
इस वीडियो पर एक ट्विटर यूजर का कहना है, 'बहादुरी का काम है बिना हथियार के लड़ना', तो वहीं दूसरे यूजर पुलिस का ये कहते हुए मखौल उड़ाया है कि चाय में बिस्किट, यूपी पुलिस हो गई ठांय-ठांय फिश.
वीडियो पर एक अन्य यूजर ने कहा कि कॉमेडी अच्छी थी, लेकिन हंसी नहीं आई और अफसोस जरूर हो रहा है. दूसरे यूजर ने पुलिस पर चुटकी लेते हुए कहा कि हुनर की कदर तो करो.
घटना शुक्रवार की है, जहां असमोली थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली नहीं चलाए जाने के बाद भी पुलिस ने 25 हजार का इनामी घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर और सिपाही गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस इनामी बदमाश से पूछताछ कर रही है.
वहीं एएसपी ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है, ''मारो..घेरो जैसे शब्दों का इस्तेमाल बदमाशों पर मेंटल प्रेशर बनाने के लिए किया जाता है. जहां तक बंदूक न चलने की बात है तो वह तकनीकि खराबी की वजह से हुई थी''.
यह भी पढ़ें-
MeToo: यौन शोषण के आरोपों में घिरे एमजे अकबर भारत लौटे, कहा- बाद में बयान दूंगा
जीडी अग्रवाल की तरह गंगा बचाने के लिए 111 दिनों से अनशन पर हैं संत गोपालदास, एम्स में भर्ती