ठांय-ठांय बोलने वाले दारोग़ा को ईनाम देने की तैयारी में यूपी पुलिस, SP ने कहा- हीरो हैं मनोज कुमार
संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने मनोज की तारीफ़ की है. उन्होंने बताया कि हथियार न चल पाने के बाद भी दारोग़ा मनोज मौक़े पर डटे रहे, बहादुरी दिखाते हुए वे ठांय-ठांय की आवाज़ मुंह से निकालने लगे. एसपी ने बताया कि उन्होंने राज्य के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से मनोज को ईनाम देने के लिए चिट्ठी लिखी है.
![ठांय-ठांय बोलने वाले दारोग़ा को ईनाम देने की तैयारी में यूपी पुलिस, SP ने कहा- हीरो हैं मनोज कुमार UP police plan to rewarded the inspectorl Manoj Kumar who trolled on social media due to screaming from mouth ठांय-ठांय बोलने वाले दारोग़ा को ईनाम देने की तैयारी में यूपी पुलिस, SP ने कहा- हीरो हैं मनोज कुमार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/16195446/sambhal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी पुलिस अब ठांय-ठांय बोलने वाले दारोग़ा को ईनाम देने की तैयारी में है. संभल के इस पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. लोग उनका मज़ाक़ उड़ा रहे थे. कहा जा रहा था पिस्टल से गोली नहीं चली, तो मुंह से गोली चलाने लगे. लेकिन दारोग़ा मनोज कुमार को ईनाम देने की सिफ़ारिश संभल के एसपी ने की है. एसपी यमुना प्रसाद ने इसके लिए डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से सिफ़ारिश भी की है.
यूपी के संभल जिले में 12 अक्टूबर की देर रात को पुलिस मुठभेड हुई थी. दावा किया गया था कि अपराधी रुक्सार के बारे में पता चलते ही पुलिस ने उसे चारों तरफ़ से घेर लिया था. जान बचाने के लिए रुक़्सार गन्ने की खेत में छिप गया. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के टांग में गोली लगी. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. उस पर 18 मुक़दमे हैं. 25 हज़ार रूपये का ईनाम भी उस पर था.
बताया गया कि इस पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया था. इसी एनकांउटर का वीडियो सोशल मीडिया में ख़ूब वायरल हुआ. जिसमें एक पुलिसवाले का पिस्टल जाम हो गई. कोशिशों के बावजूद गोली नहीं चल पाई. तो उसके बग़ल में खड़े दारोग़ा मनोज कुमार ठांय ठांय चिल्लाने लगे. संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने मनोज की तारीफ़ की है. उन्होंने बताया कि हथियार न चल पाने के बाद भी दारोग़ा मनोज मौक़े पर डटे रहे, बहादुरी दिखाते हुए वे ठांय-ठांय की आवाज़ मुंह से निकालने लगे. एसपी ने बताया कि उन्होंने राज्य के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से मनोज को ईनाम देने के लिए चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि दारोग़ा को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र मिलना चाहिए.
वैसे सोशल मीडिया में ठांय-ठांय वाले वीडियो को लेकर यूपी पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई. इसी बहाने लोगों ने यूपी में लगातार हो रहे एनकांउटर पर भी सवाल उठाये. सच तो ये है कि संभल में पुलिस ने अपराधी रुक़्सार को पहले ही पकड़ लिया था. लेकिन मीडिया को दिखाने के लिए मुठभेड़ की कहानी बनाई गई. पुलिस वालों ने गन्ने के खेत में फ़ायरिंग की. लेकिन इसी चक्कर में पुलिस की पोल खुल गई. किसी की पिस्टल नहीं चली तो किसी की हवा में फ़ायरिंग करते हुए का वीडियो बन गया. एक पुलिसवाला सामने फ़ायर कर रहा है लेकिन ज़मीन पर देख रहा है. इस तरह के वीडियो से संभल की पुलिस का ख़ूब मज़ाक़ बना.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)