लखनऊ: यूपी पुलिस का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में यूपी पुलिस गाड़ी की चेकिंग के दौरान लोगों पर बंदूक ताने दिख रही है. गाड़ी चेकिंग का ये वीडियो बदायूं के वजीरगंज का है और ये अब वायरल हो गया है. वीडियो में बंदूक ताने यूपी पुलिस के जवान गाड़ी चेक कर रहे हैं और लोगों से हाथ ऊपर रखने के लिए कहते दिख रहे हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक चेकिंग के दौरान आउट पोस्ट इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया लोगों से हाथ ऊपर रखने की हिदायत दे रहे हैं.


वीडियो में ये सुनाई दे रहा है, ''हाथ नीचे कर लिए तो लग जाएगी गोली. फिर मत कहिए कि मार दिया. हाथ ऊपर तो हाथ ऊपर.'' आईएएनएस के मुताबिक इस तरह से पुलिस की चेकिंग अब रूटीन बन गई है. एक शख्स ने तो यहां तक कहा कि पुलिस महिलाओं को भी नहीं छोड़ती है.






उधर पुलिस की तरफ से की जा रही इस तरह की चेकिंग को बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने इसे 'टैक्टिकल टेकनिक' बताया है. उन्होंने कहा कि पहले ऐसा देखने को मिला कि आपराधिक मानसिकता के लोग गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर देते थे. इस वजह से जान भी गई, इसलिए टैक्टिकल टेकनिक की मदद ली गई है.