संतकबीरनगर: छह साल के मासूम ने मां को उसके ननदोई के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया. अवैध संबंध का राज खुल जाने के डर से मां ने छह साल के बेटे की ननदोई से हत्या करा दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी आकाश तोमर ने बताया कि संतकबीरनगर जिले के धनघटा इलाके के ग्राम पचरा में नदी के पास मिले 6 वर्षीय आदर्श पासवान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.


शव की शिनाख्त आदर्श पासवान पुत्र राजीव पासवान निवासी शंकरपुर थाना धनघटा के रूप में हुई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि आदर्श की हत्या किसी और ने नहीं, उसकी सगी मां कविता ने ही अपने प्रेमी से कहकर करायी थी. प्रेमी महिला का ननदोई है. इन दोनों को आदर्श ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.


आदर्श का पिता राजीव मुम्बई में काम करता है. गांव में उसकी पत्नी, दो बहनें, मां, बेटा और बेटी रहते हैं. बड़ी बहन की शादी राकेश के साथ जून 2018 में हुयी थी. राकेश अपने ससुराल में रहकर दूल्हापुर पौली रोड पर एक मोटर साइकिल सर्विसिंग की दुकान पर बैठकर आयुर्वेदिक दवाईयां बेचने का काम करता है.


आरोपी मां के संबंध ननदोई राकेश के साथ हो गए थे. इन दोनों को आदर्श ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. आरोपी महिला को लगा कि आदर्श अपने पिता से यह बात बता देगा. उसने आदर्श की हत्या करने की साजिश अपने ननदोई के साथ मिलकर रच डाली.


घटना के दिन आदर्श को उसकी मां ने गांव के ही एक लड़के साथ साइकिल से राकेश के पास भेज दिया था. वहां से राकेश उसे अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया और रास्ते में उसकी गला घोंटकर हत्या कर शव नदी के किनारे फेंक दिया.


पुलिस ने जब इस संबंध में जांच पड़ताल की तो उसे आरोपी महिला और राकेश की बातों में विरोधाभास होने पर शक हो गया. सख्ती से जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने आदर्श की मौत का सच उगल दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


घटना का खुलासा करने पर एसपी आकाश तोमर ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी धनघटा संतोष तिवारी, उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन चौकी प्रभारी पौली, उप निरीक्षक दयानाथ राम, आरक्षी मिथिलेश मिश्रा, चन्द्रकेश यादव सम्मिलित रहे.