लखनऊ: पुलिस सेवा में जाकर समाज में योगदान देना चाहने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी में लगभग 50 हजार सिपाही के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस एवं पीएसी में कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.


जारी की गई इस सूचाना के मुताबिक रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए उम्मीदवार आवेदन 19 नवंबर से भर सकते हैं और यह 8 दिसंबर 2018 तक चलेगा. यूपी पुलिस में नौकरी करने को इच्छुक कैंडिडेट्स यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.


इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 8 दिसंबर 2018 है, जबकि ऑफलाइन (ई-चालान) आवेदन शुल्क 10 दिसंबर 2018 तक जमा कर सकते हैं. रिक्रूटेमेंट प्रोसेस में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए तय किया गया है. बहाली में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दिया जाएगा.

बहाली की विस्तृत जानकारी-

इस बहाली में सिपाही के कुल 49,568 पद हैं. इसमें जनरल कैटेगरी में 24,785 पोस्ट हैं और एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी में क्रमश: 10409, 991 और 13,383 पोस्ट हैं.


याद रखने योग्य तारीख-


आवेदन की शुरुआत- 19 नवंबर, 2018


आवेदन की अंतिम तारीख- 8 दिसंबर, 2018


परीक्षा की तिथि- 4-5 जनवी, 2019 (संभावित)


यह भी पढ़ें-


'तनातनी' के बीच RBI और सरकार के बीच अहम बैठक आज, कुछ मुद्दों पर बन सकती है सहमति

राजस्थान चुनाव: JNU में कंडोम की संख्या बताने वाले बीजेपी MLA ने पार्टी छोड़ी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

देखें वीडियो-



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI