लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. विभाग की एक बड़ी गलती ने इसबार यूपी पुलिस को खबरों में ला दिया है. दरअसल, यूपी पुलिस ने एक ऐसे अधिकारी का ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया है जिनका निधन कुछ दिनों पहले ही हो गया है. बता दें कि यूपी पुलिस ने कई अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था जिसमें डीएसपी सत्य नारायण सिंह का भी नाम था, जबकि सत्य नारायण सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस की इस गलती पर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने माफी मांगी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस गलती के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "यह अक्षम्य गलती है. इसके लिए विभाग के चीफ होने के नाते मैं माफी मांगता हूं. भविष्य में ऐसी गलती न हो इसके लिए हम कदम उठाएंगे".
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही बड़ी सफलता हासिल की थी जब उसने आपातलीन सेवा ‘यूपी-100‘ के घटनास्थल पर पहुंचने के समय (रेस्पांस टाइम) में सुधार लाते हुए इसे 24 मिनट से घटाकर करीब 15 मिनट कर लिया था. इसके बारे में पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने साल 2018 के लिये ‘यूपी-100’ की सालाना रिपोर्ट जारी करते हुए जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें-
CBI जांच का आदेश होने के बाद अशोक चावला ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया
नवाज शरीफ की बेटी ने कहा- पापा की तबीयत खराब, डॉक्टर से जांच नहीं कराने दे रहा जेल प्रशासन
देखें वीडियो-