लखनऊ: एनकाउंटर और उन्नाव रेप कांड को लेकर यूपी पुलिस चर्चा में है लेकिन ये खबर पुलिस और सोशल मीडिया में उसके काम को लेकर है. ट्विटर पर यूपी पुलिस बहुत एक्टिव है और अब विदेश में रहने वाले यहां के लोगों को भी जोड़ने की तैयारी में है. पुलिस में अप्रवासी भारतीयों को डिजिटल फ़्रेंड बनाने की योजना शुरू की गई है. लंदन की टैक्स सलाहकार सुप्रिया ब्रॉडबेंट पहली डिजिटल फ्रेंड बनी हैं. अपने पति मैक्स ब्रॉडबेंट के साथ उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात भी की. मैक्स ब्रॉडबेंट पेशे से डॉक्टर हैं.


वे भारतीय जो विदेशों में रहते हैं और यूपी से उनका कनेक्शन है, यूपी पुलिस उन्हें डिजिटल फ्रेंड बनाएगी. उन्हें एक परिचय पत्र भी दिया जाएगा. ये लोग अपने-अपने शहरों में यूपी के लोगों की डायरेक्टरी बनाएंगे. शुरुआत लंदन से हो रही है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया, “इंग्लैंड के लिए यूपी पुलिस का एक नया ट्विटर हैंडल यूनाइटेड किंगडम चैप्टर के नाम से बन रहा है. फिर अमेरिका और आस्ट्रेलिया के लिए बनेगा.” इन देशों के अप्रवासी भारतीयों के यूपी में रहने वाले रिश्तेदारों को कोई परेशानी होगी तो ट्विटर के जरिए पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी.


डिजिटल फ्रेंड बनाने का एक और फायदा हो सकता है. यूपी पुलिस के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया, “जैसे गुजरात के दो साल पुराने एक वीडियो को देवरिया का बता कर सोशल मीडिया में यूपी पुलिस की छवि ख़राब की जा रही है तो उसे विदेशों में रह रहे डिजिटल फ्रेंड के जरिए वहीं के भारतीयों को सच बताने में मदद मिलेगी.” ट्विटर पर पुलिस वालों की शिकायतें मिलने पर अब तक सात ऐसे पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं.