लखनऊ : उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद विपक्षी दलों के बीच 'महागठबंधन' को लेकर सुगबुगाहट बढ़ी है. लेकिन, यूपी की राजनीति के बड़े दिग्गज मुलायम सिंह ने इसे सिरे के खारिज कर दिया है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'गठबंधन' के राग के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन, गठबंधन पर सपा के कुनबे की 'गांठ' फिर जाहिर हो गई है.
कांग्रेस और बीएसपी से गठबंधन की वकालत कर रहे हैं
दरअसल, बीजेपी से मुकाबले के लिए अखिलेश यादव कांग्रेस और बीएसपी से गठबंधन की वकालत कर रहे हैं. लेकिन, उनके पिता मुलायम सिंह ने प्रस्तावित महागठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी से मुकाबले के लिए किसी गठबंधन की जरूरत नहीं हैं और समाजवादी पार्टी अकेले बीजेपी को हराने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें : जीप के आगे पत्थरबाज : J&K पुलिस ने दर्ज की FIR, सेना भी कर रही मामले की जांच
मायावती, बीजेपी के खिलाफ हाथ मिलाने का मन बना चुके हैं
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव और मायावती, बीजेपी के खिलाफ हाथ मिलाने का मन बना चुके हैं. मायावती ने तो मंच से ऐलान कर दिया है कि वे बीजेपी को हराने के लिए किसी भी पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार हैं. उनका इशारा सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी की ओर था. इस बयान के बाद यूपी में सियासी पारा तेजी से चढ़ा है.
आज पार्टी नेताओं के साथ दो दिवसीय समीक्षा बैठक करेंगी
इन सब चर्चाओं के बीच मायावती सोमवार यानि आज से दो दिवसीय समीक्षा बैठक करेंगी. बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ दो दिवसीय समीक्षा बैठक करेंगी. बैठक सुबह 10 बजे लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मायावती अब 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.
देखें वीडियो :