इलाहाबाद: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर अपने ही घर में ही घिर गए हैं. टिकट बंटवारे से नाराज़ केशव के गृह नगर कौशाम्बी के बीजीपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है.


टिकट नहीं बदले जाने पर BJP प्रत्याशियों का खुलकर विरोध


नाराज़ कार्यकर्ताओं ने रविवार को भी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर प्रदर्शन और हंगामा कर केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई. इतना ही नहीं नाराज कार्यकर्ताओं ने टिकट नहीं बदले जाने पर बीजेपी प्रत्याशियों का खुलकर विरोध किये जाने और केशव मौर्य को ज़िले में नहीं घुसने देने का एलान किया है.


पैसे लेकर टिकट बेचने का सनसनीखेज आरोप


कौशाम्बी में पिछले एक हफ्ते से रोज़ाना इसी तरह जगह- जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पार्टी दफ्तर के बाहर आज हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पुतला जलाकर उन पर पैसे लेकर टिकट बेचने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया गया.


कौशाम्बी में विधानसभा की 3 सीटें


रविवार हुए प्रदर्शन में बड़ी तादात में महिलाएं भी शामिल हुईं. नाराज़ महिला समर्थकों ने केशव एक पुतले पर चप्पलें बरसाईं और नारेबाजी कर उनके खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. कौशाम्बी में विधानसभा की तीन सीटें हैं. तीनों सीटों को मिलाकर सौ से ज़्यादा लोगों ने बीजेपी के टिकट के लिए आवेदन किया था. टिकटों का एलान होने के बाद से ही मायूस दावेदार और उनके समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं.


केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है कौशाम्बी


कौशाम्बी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है. पिछले विधानसभा चुनाव में वह यहीं से विधायक भी हुए थे. दावेदारों का मानना है कि यहाँ के टिकटों का फैसला खुद केशव मौर्य ने किया होगा, इसलिए लोगों की नाराज़गी उन्ही से सबसे ज़्यादा है.