लखनऊ: यूपी चुनाव के मद्देनजर आज सूबे में कई दिग्गज नेताओं को जमावड़ा लगने वाला है. चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी में जान फूंकने के लिए हर दल के नेता आज यूपी में रैलियां करने वाले हैं. पीएम मोदी, डिंपल यादव के साथ जया बच्चन, सीएम अखिलेश यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बसपा सुप्रीमों मायावती और लालू प्रसाद यादव भी आज यूपी में जनसभा करने वाले हैं.


पीएम मोदी की गाजियाबाद में जनसभा


यूपी चुनाव में बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी गाजियाबाद के करीब कमला नेहरु ग्राउंड में 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


आगरा में डिंपल यादव की पहली रैली, जया बच्चन भी साथ होंगी


सपा सांसद सांसद डिम्पल यादव और फिल्म अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन सपा महिला प्रत्याशियों के समर्थन में आज तीन सभाएं करेंगी. पहली सभा बाह विधान सभा मे सुबह 9 बजे, दूसरी एत्मादपुर मे दोपहर 11 बजे और तीसरा छवानी विधान सभा में दोपहर 12 बजे होगी.


अखलाक के गांव बिसाहड़ा में जनसभा करेंगे राजनाथ सिंह


केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी चुनाव को लेकर पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे.,वह सुबह 11 बजे आगरा के खेरागढ़ में, दोपहर 12.50 बजे एत्मादपुर, दोपहर 2 बजे अलीगढ़ के बरौली में, दोपहर 3.10 बजे बुलंदशहर और शाम 4.10 बजे दादरी के बिसाहड़ा गांव में राणा संग्राम सिंह इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह दादरी के बिसाहड़ा गांव में जो जनसभा करेंगे उसमें सांसद संजीव बालियान, डॉ महेश शर्मा, पश्चिमी यूपी के दो अन्य सांसद मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि दादरी के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 को गाय का मांस खाने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

लखनऊ में जनसभा करेंगे राहुल गांधी


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी में चार जनसभाएं करेंगे. वह आज हाथरस, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी पहली रैली दोपहर 12 बजे हाथरस के बागला इंटर कॉलेज मैदान में होगी. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे बुलंदशहर, दोपहर 2.45 बजे हापुड़ और शाम 4 बजे गाजियाबाद के मुरादनगर में रामलीला कमेटी मैदान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.


सीएम अखिलेश यादव की पांच रैली


यूपी के सीएम अखिलेश यादव आज पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह नाजिबाबाद, बिजनौर, धामपुर, मुरादाबाद और रामपुर में जनसभाएं करेंगे.


अमित शाह भी होंगे मैदान में, तीन रैलियों को करेंगे संबोधित


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यूपी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह की पहली रैली दोपहर 12 बजे हाथरस के जीएसएएस इंटर कॉलेज सादाबाद में, दूसरी रैली दोपहर 1.50 बजे रामपुर जिले के बिलासपुर में गुरुनानक इंटर कॉलेज में और तीसरी रैली दोपहर 3.50 बजे बागपत जिले के बारौट में सी-फील्ड दिगंबर जैन कॉलेज में होगी.


मायावती की आज दो चुनावी रैलियां


बसपा सुप्रीमो मायावती आज दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली दोपहर 12 बजे बदायूं में दातागंज तिहारे मैदान में और दूसरी रैली शाहजहांपुर में दोपहर 2 बजे डॉ परविन्दर सिंह मैदान में होगी. गौरतलब है कि बीएसपी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मायावती अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद और आगरा जिले में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर चुकी हैं.

लालू भी करेंगे दो चुनावी रैली


आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज बुलंदशहर के सिकंदराबाद में अपने साले साधु यादव के दामाद राहुल यादव का प्रचार करने आएंगे. राहुल बुलंदशहर के सिबंदराबाद से सपा कैंडिडेट हैं. लालू यादव यहां दो सभाओं को संबोधित करेंगे. लालू यादव आज बलंदशहर में दो सभाएं सिंकदराबाद और गुलवाटी में करेंगे. ये दोनों ही इलाके लालू के दामाद के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं.


राहुल यादव सपा सुप्रीमो मुलायम के भतीजे जितेन्द्र यादव के बेटे हैं. उनके पिता जितेन्द्र यादव विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं. गौरतलब है कि राहुल यादव की पत्नी ईशा लालू प्रसाद के साले साधु यादव की बेटी हैं. साधु यादव राबड़ी देवी के भाई हैं.