आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खरागढ़ विधानसभा सीट से 95 साल की एक महिला ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है. माना जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश की सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी होंगी.


भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मैदान में उतर रही हैं जलदेवी


आगरा के खरागढ़ से नामांकन करने वाली इस बुजुर्ग महिला का नाम जलदेवी है. जलदेवी मंगलवार को व्हीलचेयर पर अपना पर्चा भरने के लिए निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मैदान में उतर रही हैं.


11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान


जलदेवी पहले से ही जगनेर ब्लॉक से पंचायत सदस्य हैं. आपको बता दें कि उन्होंने पंचायत चुनाव रिकार्ड मतों से जीता था. आगरा में पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान होना है. जबकि यूपी में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होना है. जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी.