इलाहाबाद: कौमी एकता दल से मायावती की बीएसपी में शामिल हुए पूर्वांचल के बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी ने इलाहाबाद की एक सभा में यूपी के सीएम अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. सभा में अफ़ज़ाल अंसारी ने सीएम अखिलेश यादव को नौसिखिया मुख्यमंत्री तक कह डाला और कहा कि कांग्रेस एसपी के कंधो पर बैठ है.


लल्लू और पप्पू से कम नहीं यूपी के सियासी संग्राम की यह नई जोड़ी: अफजाल


अफजाल ने अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जोड़ी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यूपी के सियासी संग्राम की यह नई जोड़ी लल्लू और पप्पू से कम नहीं है. इलाहाबाद में बीएसपी उम्मीदवारों के समर्थन में हुई सभा में अफजाल ने अखिलेश और राहुल की जोड़ी को एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार लल्लू-पप्पू की जोड़ी करार दिया. लल्लू और पप्पू शब्द का इस्तेमाल कर अफजाल ने इन दोनों नेताओं को सियासत का कमज़ोर खिलाड़ी बताने की कोशिश की.


कौमी एकता दल से बीएसपी में शामिल हुए पूर्व सांसद अफजाल अंसारी अभी तक एसपी में मिली बेज़्ज़ती भुला नहीं पा रहे है. इसीलिये इलाहाबाद में हुई सभा में उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को नौसिखिया मुख्यमंत्री तक कह डाला और उनकी सरकार की एक-एक कर कई कमिया गिनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव दोहरी मानसिकता से ग्रसित है तभी तो दंगा करने वाला जेल में मरता है तो उसके परिवार को 25 लाख देते है जबकि बॉर्डर पर शहीद होने वाले परिवार को दस लाख देते है. यही इनका चरित्र है.


एक-एक सीट जीतने को तरस जाएगी कांग्रेस और एसपी


इस मौके पर अफ़ज़ल अंसारी ने एसपी और कांग्रेस गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए कहा की कांग्रेस तो हारी हुई पार्टी है और एसपी के कंधो पर बैठ गई है. उनके मुताबिक़ इस बार के चुनाव में कांग्रेस और एसपी एक-एक सीट जीतने को तरस जाएगी. अफ़ज़ाल अंसारी यही नहीं रुके उन्होंने अखिलेश परिवार में हो रही उठा पटक पर भी चुटकी लेते हुए कहा की अखिलेश यादव ने पार्टी पर कब्ज़ा करके अपने पिता को ही वनवास पर भेज दिया. सभा में अफ़ज़ाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर के कार्यों और नोटबंदी पर भी जमकर निशाना साधा और मोदी को झूठे वायदे करने वाला पीएम बताया.