11 मार्च को बीजेपी के सारे दावे फेल हो जाएंगे: गुलाम नबी आजाद
![11 मार्च को बीजेपी के सारे दावे फेल हो जाएंगे: गुलाम नबी आजाद Up Polls All Claims Of Bjp Will Fail On 11th March Says Gulam Nabi Azad 11 मार्च को बीजेपी के सारे दावे फेल हो जाएंगे: गुलाम नबी आजाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/03/13073134/gulam-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कांग्रेस के यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी के बहुमत हासिल करने के दावे को पूरी तरह नकार दिया है. साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की सौ प्रतिशत जीत का दावा किया है.
पहले नंबर पर गठबंधन, दूसरे पर बसपा और तीसरे पर बीजेपी: गुलाम
गुलाम ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन इस चुनाव में जीत हासिल करेगा, क्योंकि दोनों दलों के मतदाता पूरे राज्य में हैं. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पहले नंबर पर रहेगा, जबकि बहुमजन समाज पार्टी दूसरे नंबर और बीजेपी तीसरे नंबर पर रहेगी.
हार का जिम्मेदार कौन होगा, गुलाम ने दिया जवाब
यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो क्या पार्टी इसके लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार मानेगी. इस पर गुलाम ने कहा कि किसी व्यक्ति को क्यों जिम्मेदार मानेगी.
मतगणना के दिन बीजेपी के दावे खोखले साबित होंगे
गुलाम ने कहा कि यदि बीजेपी अपनी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त थी तो पीएम मोदी, अमित शाह और पूरा केंद्रीय मंत्रीमंडल पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेरा कर न बैठता. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के दावे दो दिन बाद खोखले साबित होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)