लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस चरण में 69 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चरण में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा क्षेत्र लखनऊ और सपा का गढ समझे जाने वाले कन्नौज, मैनपुरी और इटावा के तहत आने वाली विधानसभा सीटें शामिल हैं. फर्रुखाबाद, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर सहित 12 जिलों के विधानसभा क्षेत्र इस चरण में हैं.


इटावा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गढ है. मैनपुरी से तेज प्रताप यादव सपा सांसद हैं. कन्नौज से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव सांसद हैं.


बात 2012 के विधानसभा चुनाव की करें तो सपा ने 69 में से 55 सीटें जीती थीं जबकि बसपा, बीजेपी और कांग्रेस ने 6, 5 और 2 पर सिमट गयी थीं. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को गयी थी. मुकाबले में कुल 826 प्रत्याशी हैं. कुल 2.41 करोड मतदाताओं को कल उनके भाग्य का फैसला करना है. मतदाताओं में 10 करोड महिलाएं हैं. सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ बाराबंकी में हैं. लखनऊ पश्चिम और मध्य में 17-17 उम्मीदवार हैं.