यूपी चुनाव: नामांकन के लिए अमनमणि त्रिपाठी को मिली दो दिनों की पैरोल
इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पत्नी सारा की हत्या के आरोप में जेल में बन्द अमनमणि की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो दिन की पैरोल मंजूर कर ली है.
विधानसभा चुनाव में नामांकन करने के लिए पैरोल
अमनमणि को दो दिनों की यह पैरोल विधानसभा चुनाव में नामांकन करने के लिए मिली हुई है. हालांकि पैरोल पर बाहर रहने के बावजूद अमनमणि पुलिस की निगरानी में रहेंगे और वह पुलिस कस्टडी में ही अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकेंगे.
अमनमणि त्रिपाठी महराजगंज जिले की नौतनवां सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट पर नामांकन के लिए अमनमणि ने अपने लिए पैरोल की मांग की थी. हालांकि सीबीआई ने उनकी इस अर्जी का विरोध किया और उन्हें पैरोल नहीं दिए जाने की अपील की थी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 27 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक सीबीआई जमानत को टालना चाहती थी लेकिन कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए दो दिन की पैरोल मंजूर कर ली है. मामले की अगली सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में 27 फरवरी को होगी. पैरोल मिलने के बाद अमनमणि पुलिस कस्टडी में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
समाजवादी पार्टी ने अमनमणि को महराजगंज जिले के नौतनवां विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया. फिलहाल वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. मामले की सुनवाई जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में हुई.