यूपी चुनाव: पूर्वांचल में रंग भरेंगे मनोज तिवारी और रवि किशन
लखनऊ: मनोरंजन की दुनिया से राजनीति में आए भोजपुरी सिनेमा के स्टार मनोज तिवारी और रविकिशन बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए पूर्वाचल की जमीं पर 26 फरवरी रविवार को उतरेंगे. अभिनेता से नेता बने दोनों कलाकार महराजगंज, जौनपुर, देवरिया और वाराणसी में अलग-अलग सभाएं करेंगे. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी महराजगंज में फरेन्दा विधानसभा, नौतनवां विधानसभा, महराजगंज महराजगंज विधानसभा, जौनपुर की बदलापुर विधानसभा के बाद मिर्जापुर जिले की चुनार विधानसभा में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. वहीं भोजपुरी अभिनेता रविकिशन शुक्ला भी देवरिया में रोड शो के दौरान भोजपुरी तड़का लगाएंगे. रवि काशी नगरी वाराणसी की उत्तर विधानसभा में दो जनसभाएं भी करेंगे. एसपी-कांग्रेस का ठगबंधन : मनोज तिवारी
पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बहराइच पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने शहर की सड़कों पर रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 'ठगबंधन' बताया. राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को 'चूहा' कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा कि उनके पास अब कुछ और नहीं बचा है सिवाय चूहा व फटे कुर्ते के अलावा. नोटबंदी के बाद बैंक के आगे कतारों में खड़े लोगों का मजाक उड़ाने वाने बीजेपी सांसद ने कहा, "जिस व्यक्ति का लोहा पूरा विश्व मानता है और मोदी जी के ही नेतृत्व में आज सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है वो क्या है ये पूरा देश जानता है." तिवारी ने कहा कि एसपी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं, ठगबंधन है और 11 मार्च को जनता का जनादेश जब सामने आएगा तो हर तरफ सिर्फ बीजेपी का ही शोर सुनाई देगा.