नई दिल्ली: एसपी और कांग्रेस गठबंधन को अपराध और भ्रष्टाचार का गठजोड़ करार देते हुए बीजेपी ने आज कहा कि ‘‘यूपी को विकास’’ पसंद है क्योंकि एसपी और कांग्रेस के ‘युवराज’ जनता की ओर से दिये गए मौकों पर ‘फ्लाप’ रहे हैं और जनता चुनाव में इन्हें सबक सिखाने और बीजेपी को जनादेश देने का मन बना चुकी है.



गठबंधन वास्तव में अपराध और भ्रष्टाचार का गठजोड़


बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘ एसपी और कांग्रेस का यह गठबंधन वास्तव में अपराध और भ्रष्टाचार का गठजोड़ है . दोनों दलों के युवराज (राहुल और अखिलेश) जनता की ओर से दिये गए मौकों पर ‘फ्लाप’ रहे हैं. वैसे भी मायावती, अखिलेश और राहुल अपने अस्तित्त्व को बचाए रखने की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं. इनके कुशासन और भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरह से अवगत है और इन्हें चुनाव में सबक सिखाने का मन बना चुकी है. ’’


एसपी और कांग्रेस गठबंधन के नारे ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यूपी को विकास पसंद है, यूपी को सुशासन पसंद है. ’’ उन्होंने कहा कि यूपी को अपराध और भ्रष्टाचार पसंद नहीं है.


एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के उड़ गए हैं होश


बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में पिछले ढाई सालों में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की जो सबका साथ, सबका विकास करने वाली भ्रष्टाचारविहीन, निर्णायक और पारदर्शी सरकार चली है, उससे उत्तर प्रदेश के लोगों में आशा एवं उम्मीद की नई किरण जगी है. उन्होंने दावा किया, ‘‘ उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में परिवर्तन की लहर ही नहीं, परिवर्तन की सुनामी चल रही है जिससे एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के होश उड़ गए हैं.’’


श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पद संभालने के बाद उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कई विशेष परियोजनाओं की शुरुआत की ताकि उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर किया जा सके. राज्य की जनता में मोदी सरकार की गांव, गरीब और किसानों की भलाई के लिए चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है.


बौखलाहट में मोदी सरकार के खिलाफ रच रहे हैं नाकाम साजिश


उन्होंने कहा कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को मोदी सरकार की ये जन-कल्याणकारी योजनाएं पच ही नहीं रही है, इन तीनों के पैरों के नीचे से उत्तरप्रदेश में जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है और इसलिए वे बौखलाहट में मोदी सरकार के खिलाफ नाकाम साजिश रच रहे हैं. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस की राजनीति गरीबों को गरीब बनाये रखने की है, ये उत्तर प्रदेश को विकास की मुख्य धारा में लाना ही नहीं चाहते.


बीजेपी नेता ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ही उत्तरप्रदेश की जनता ने अपना मत स्पष्ट कर दिया था कि अब देश में गरीब एवं विकास विरोधी राजनीति नहीं चलने वाली. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस कभी दलित, कभी गरीब और कभी एक विशेष समुदाय की भावना को भड़काकर उसकी आड़ में अपने काले कारनामों को छुपाने की वोट बैंक की राजनीति करती आई हैं. इन लोगों को न तो देश के विकास से कोई लेना-देना है, न ही गरीब एवं किसानों की भलाई और बहन-बेटियों की सुरक्षा से ही कोई सरोकार है.


भ्रष्टाचार, अपराध और कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध


उन्होंने कहा कि अब उत्तरप्रदेश के विकास का वक्त आ गया है, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस मिलकर भी उत्तरप्रदेश को विकास के दौर से पीछे नहीं रख सकतीं. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार, अपराध और कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं . शर्मा ने कहा कि मथुरा में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि केंद्र के पैसे का उपयोग नहीं हो रहा है.