BJP का विरोधी दलों पर हमला, कहा- बिना लड़े ही SP-BSP और कांग्रेस ने मानी हार
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस ने बिना लड़े ही हार मान ली है. बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने लखनऊ में पार्टी के राज्य मुख्यालय पर कहा, ‘‘एसपी में विधानसभा चुनाव को लेकर कोई तैयारी या उत्साह नहीं है. वह पार्टी के भीतर ही जीत-हार के युद्ध में संलग्न है. समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को सम्बोधित करने का काम प्रारंभ ही नहीं किया है. मतदाताओं ने एसपी सरकार को पहले से ही खारिज कर दिया है.’’
चुनावी अभियान और लड़ाई से बाहर हो चुकी है बीएसपी
हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि बीएसपी से भाग रहे नेताओं विधायकों को लेकर मायावती भयभीत हैं. बीएसपी के सामने अपने मतदाता वर्ग को बचाए रखने की चुनौती है. मतदाता बीजेपी के साथ खडे हैं. बीएसपी चुनावी अभियान और लड़ाई से बाहर हो चुकी है.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है. वह गठबंधन का साथी तलाश रही है. लेकिन उसे कोई भाव नहीं देता.’’ दीक्षित ने दावा किया कि बीजेपी ने सैकड़ों जनअभियान सफलतापूर्वक चलाए हैं. करोड़ों लोगों से प्रत्यक्ष संवाद हुआ है. मतदाता बीजेपी के पक्ष में खड़े हैं.
टूट चुका है अखिलेश का ‘तिलस्म’: केशव प्रसाद मौर्य
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ‘तिलस्म’ अब टूट चुका है और जनता अपराध, माफिया एवं सरेआम अराजकता का असली ‘एसपीई चेहरा’ भूली नहीं है.
मौर्य ने कहा, ‘‘अपराध की संवाहक और अपराधियों की संरक्षक समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का तिलस्म टूट चुका है. संरक्षित अपराधी एवं माफियाओं द्वारा पांच सालों में अवैध खनन, महिला अपराध और सरेआम अराजकता का असली एसपीई चेहरा जनता भूली नहीं है.’’
अराजकता और अपराध के खात्मे के लिए जानी जाएगी BJP सरकार
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘आने वाली बीजेपी सरकार अराजकता और अपराध के खात्मे के लिए जानी जाएगी.’’ मौर्य ने आज ही पूर्व मंत्री, विधायक तथा बाह विधानसभा से एसपी के घोषित प्रत्याशी राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह तथा जिला कॉपरेटिव बैंक की अध्यक्ष व खरागढ़ से एसपी की घोषित प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई.
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद रामशंकर कठेरिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह तथा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल प्रमुख रूप से मौजूद थे.