लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कुसुम राय ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि दलितों की मसीहा बनने वाली मायावती बताएं कि अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने दलितों के कल्याण के लिए क्या किया. उत्तर प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम राय ने एक बयान जारी कर कहा कि यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, इसीलिए मायावती अब पूरी तरह से डर गई हैं.
यूपी में पूर्ण बहुमत वाली सरकार
कुसुम राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्राओं के दौरान जनता का जो समर्थन बीजेपी को मिला, उससे विपक्षी दल घबरा गए हैं. उनके अदंर अब इस बात का डर पैदा हो गया है कि यूपी में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.
बीजेपी नेत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश को एसपी और बीएसपी ने तीस साल पीछे ढकेल दिया है. देश नरेंद्र मोदी जैसे अभूतपूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की तेज रफ्तार को पकड़ चुका है. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश को भय, भूख, भ्रष्टाचार से बीजेपी ही मुक्ति दिला सकती है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएगी."
बीजेपी की पिछली सरकारों में हुआ प्रदेश का सही तरीके से विकास
निर्दोष लोगों को नोटबंदी का दर्द देने वाली पार्टी की नेत्री ने आगे कहा, "प्रदेश का सही तरीके से विकास बीजेपी की पिछली सरकारों में हुआ था, आगे भी एक मात्र बीजेपी ही जनता की आकांक्षाओं की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई के नेतृत्व में प्रदेश का उद्धार होगा."
कुसुम राय ने कहा कि जनता के बीच बीजेपी की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है, लोकसभा के चुनाव से भी अधिक जनसमर्थन अगले चुनाव में मिलेगा. एसपी व बीएसपी की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ये लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद की पार्टियां हैं. इनके राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है.