लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ने बड़े-बड़े राजनीतिक दलों की कलई खोल दी है. बहुजन समाज पार्टी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी पर भी विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बेचने का आरोप लगा है.


अपने कुनबे के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल


पूर्व विधान परिषद सदस्य एसपी सिंह ने मंगलवार को बीजेपी पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाते हुए पत्नी कांति सिंह पटेल सहित अपने कुनबे के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. कांति सिंह पटेल भी विधान परिषद सदस्य हैं.


खास बात यह है कि टिकट न मिलने से नाराज सिंह ने साक्षी महाराज के प्रतिनिधि पर टिकट के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाया है. सिंह ने कहा, "बीएसपी में तो एक ही दरवाजा था, लेकिन बीजेपी में कई दरवाजे हैं, जहां हर व्यक्ति पैसा मांगता है."


बीजेपी ने दलबदलुओं को दिया टिकट


एसपी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता की उपस्थिति में एसपी में शामिल हुए एसपी सिंह ने कहा, "गुजरात से आए व्यक्ति बीजेपी में पैसा लेकर टिकट बेच रहे हैं. बीजेपी ने दलबदलुओं को टिकट दिया है. खनन माफिया और बड़े व्यापारी कुलदीप सेंगर ने टिकट के लिए करीब दो करोड़ रुपये दिए हैं."


इस दौरान सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एसपी की जमकर तारीफ की और कहा, "पूरी दुनिया की नजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर लगी है. अखिलेश का विकास अच्छा लगता है. एसपी पहले कैसी भी रही हो, लेकिन अब मुख्यमंत्री अखिलेश के नेतृत्व में स्वच्छ पार्टी हो गई है."


डेढ़ साल पहले RSS के लोगों ने कराया था BJP में शामिल


एसपी सिंह ने बताया, "डेढ़ साल पहले संघ के लोगों ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया था. बीजेपी को स्वच्छ पार्टी समझकर उसमें शामिल हुआ था." सिंह के साथ एसपी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर सिंह, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा और नन्हू वर्मा भी एसपी में शामिल हुए.