मेरठ: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर कभी भी बीजेपी का मुद्दा नहीं रहा है और पार्टी इस बार भी मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेगी. यूपी के मेरठ में संत समागम में शामिल होने आए साक्षी महाराज ने अपना संबोधन खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत की.



राम मंदिर बीजेपी का नहीं बल्कि साधु-संतों का मुद्दा


इस दौरान राम मंदिर को लेकर किए गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘यह बीजेपी का मुद्दा नहीं है राम मंदिर का मुद्दा साधु-संतों का है. यह विश्व हिंदू परिषद का मुद्दा है. राम मंदिर बीजेपी का मुद्दा कभी नहीं रहा. इस बार भी पार्टी राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेगी.’’


राम मंदिर पर तीन तरह से फैसला


बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर पर तीन तरह से निर्णय हो सकता है. इनमें एक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से, दूसरा संसद में सहमति से और तीसरा मुसलमानों द्वारा उदारता दिखा कर.


BJP के लिए यूपी में चेहरों की कमी नहीं


प्रदेश में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, यह पूछने पर साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में चेहरों की कमी नहीं है. लेकिन यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है और समय आने पर संसदीय बोर्ड स्वयं मुख्यमंत्री का नाम तय करेगा.’’


''परिवार और पार्टी टूटने के कगार पर''


उत्तर प्रदेश के सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के झगड़े पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अब तक जो हिंदू और मुसलमानों को आपस में लड़ा रहे थे, आज उनका परिवार और पार्टी टूटने के कगार पर है.