(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी चुनाव: गाजियाबाद में बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, सरेआम दी 'धमकी'
गाजियाबाद: जुबान पर काबू पाना बेहद जरुरी है. यह एक हुनर है जो किसी शख्स पर आंच नहीं आने देता है. देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक नेताजी अधिकारियों पर ऐसे बरसे कि बोलते बोलते आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल कर बैठे. गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नंद किशोर गुज्जर अधिकारियों से इस बात को लेकर नाराज थे कि सभा करने आने वाली केंद्रीय मंत्री उमा भारती का हेलिकॉप्टर वक्त पर नहीं पहुंच सका.
नंद किशोर गुज्जर ने कहा, ''हमारे नेता की जान जा रही है और ये चोर अधिकारी... यहां से पीटूंगा और गाजियाबाद तक पीटूंगा.'' गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नंद किशोर गुज्जर यहीं नहीं रुके. उनकी धमकी देने की गति और बढ़ती गई. अधिकारियों पर गुस्साते हुए उन्होंने लोगों से कहा, ''इनका दिमाग चकरा गया है इनकी खोपड़ी.. इनकी खोपड़ी ठीक करने के लिए तैयार हो जाओ एकदम... और यहां से पीटते चलेंगे और गाजियाबाद तक बताएंगे डीएम को.''
यूपी चुनाव में गरमाया हिंदुत्व का मुद्दा, आज अखलाक के बिसाहड़ा गांव में राजनाथ सिंह की रैली
नंद किशोर गुज्जर इस बात से नाराज थे कि उनकी पार्टी की बड़ी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती यहां सभा करने आने वाली थीं. लेकिन उनका हेलिकॉप्टर काफी देर तक हवा में चक्कर लगा रहा था. इसी बात से नंद किशोर भड़क गए और जो मन में आया कहते चले गए, ''तैयार हो जाओ... अभी फैसला लेंगे... अधिकारी सुन लें बताएं... तुम्हारी खाल उतारूंगा मैं... सबकी खाल उतारूंगा.''
नंद किशोर को समझाने मंच पर मौजूद नेता आए लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा, ''ये वीरता का काम किया है प्रशासन ने... आप नहीं... आप... अरे चेयरमैन साहब चले गए ये हमारी बात है... प्रशासन को कार्रवाई... क्या कर रहा है नौटंकी... इनकी खाल में नमक भरूंगा नमक.. तैयार रहो... और आज भरूंगा... हद कर दी यार... भला कोई इतनी नीचता कर सकता है कोई क्या.''
गौरतलब है कि दस पंद्रह मिनट की देरी से उमा भारती का हेलिकॉप्टर उतरा और उन्होंने सभा भी की. बीजेपी यूपी चुनाव में कानून व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा बनाकर लड़ रही है ऐसे में कानून व्यवस्था के रखवालों के लिए बीजेपी नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर क्या सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं?