फैजाबाद: भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक सांसद विनय कटियार ने रविवार को यूपी के फैजाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि राम मंदिर नहीं बना तो प्रचंड आंदोलन होगा. कटियार ने यह भी कहा है कि कैराना से पलायन कर गए लोगों को फिर से वहां बसाया जाएगा.



'राम मंदिर नहीं बना तो होगा प्रचंड आंदोलन'


विनय कटियार ने कहा, "राम मंदिर तीन तरीकों से बन सकता है. पहला तरीका कोर्ट के आदेश पर, जबकि दूसरा तरीका संसद में कानून बनाकर और तीसरा आम सहमति के आधार पर."


उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी राम मंदिर नहीं बना तो फिर इसके लिए एक प्रचंड आंदोलन किया जाएगा.


पलायन कर गए लोगों को फिर से कैराना में बसाया जाएगा: विनय कटियार


इतना ही नहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर राम मंदिर के निर्माण का कार्य किया जाएगा.


जनसभा के दौरान कटियार ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर कैराना से पलायन कर गए लोगों को फिर से कैराना में बसाया जाएगा.