लखनऊ: यूपी के चुनावी दंगल में शनिवार को पहले चरण का मतदान अभी पूरा ही हुआ था कि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहले चरण में 50 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर दिया. इस दौरान अमित शाह ने यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एसपी और कांग्रेस का गठबंधन वैचारिक रूप से अपवित्र गठबंधन है.


पहले चरण में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी


यूपी के सियासी दंगल में पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह ने मतदाताओं को शुक्रिया अदा किया. अमित शाह ने कहा कि मैं बीजेपी की ओर से पहले चरण के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि पहले चरण में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी.


इतना ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष ने पहले दो चरणों में 90 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी किया. अमित शाह ने कहा, बीजेपी पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 90 से ज्यादा सीटें जीतेगी.


भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार चलाने वाली दो पार्टियों का गठबंधन


इस दौरान अमित शाह ने यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि एसपी-कांग्रेस का गठबंधन वैचारिक रूप से अपवित्र गठबंधन है. उन्होंने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार चलाने वाली दो पार्टियों का गठबंधन हुआ है. समाजवादी पार्टी को जीत का भरोसा नहीं है इसलिए कांग्रेस 100 सीटें दे दीं.


11 मार्च को नतीजे के बाद आएंगे यूपी के अच्छे दिन


यूपी की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा दंगे उत्तर प्रदेश में हुए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट से उनकी पोल खुल गई, सारे प्रत्याशी रिपीट हुए हैं. अमित शाह ने कहा, ''पांच साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी अखिलेश यादव पूछते हैं 'अच्छे दिन' कब आएंगे, 11 मार्च को नतीजे के बाद यूपी के अच्छे दिन आएंगे.''


आपको बता दें कि यूपी का सियासी दंगल शुरु हो चुका है. इसी क्रम में शनिवार को जहां पहले चरण का मतदान पूरा हुआ तो वहीं बुधवार को दूसरे दूसरे चरण के लिए मतदान होने वाला है.