लखनऊ: यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी. सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में रीता बहुगुणा जोशी और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे दलबदलू उम्मीदवारों को टिकट मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को भी बलिया से टिकट मिल सकता है.



कई बड़े चेहरों की उम्मीदवारी का एलान


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 3 सप्ताह से भी कम समय रह गया है. ऐसे में जहां बहुजन समाज पार्टी 401 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है, तो वहीं यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी भी 209 कैंडिडेट्स की सूची जारी कर चुकी है. ऐसे में बीजेपी आज यूपी चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी करेगी.


इस लिस्ट में बीजेपी अपने कई बड़े चेहरों की उम्मीदवारी का एलान कर सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी पहली लिस्ट में यूपी के लिए 149 उम्मदवारों का ऐलान कर चुकी है.


यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट ?


रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से दिया जा सकता है टिकट


सूत्रों के मुताबिक मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके सुर्खियों में आने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को बलिया से और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से टिकट दिया जा सकता है. इनके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से, ब्रजेश पाठक को लखनऊ से और प्रमोद सिंह को लखनऊ के पास संडीला से टिकट दिए जाने के आसार हैं.



भारतीय समाज पार्टी को 8 सीटें देने का एलान


सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की आज शाम 6 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े चेहरों की उम्मीदवारी का एलान होगा. इस दौरान अपना दल को 6 और ओम प्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी को 8 सीटें देने का एलान भी किया जा सकता है.


हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से टिकट


बीजेपी की इस लिस्ट में कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह के नाम का भी एलान हो सकता है. तो वहीं मुरादाबाद से बीजेपी सांसद सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह को बढ़ापुर सीट से टिकट मिल सकता है.


कुल सात चरणों में होगा यूपी में मतदान 


राजनीतिक रूप से बेहद अहम उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होंगे. 11 फरवरी से शुरू होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव सात चरणों में आठ मार्च को खत्म होगा. मतगणना 11 मार्च को होगी. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है.