एटा: भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को एटा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पिता जहाज उड़ाते थे, लेकिन बेटा साइकिल को धक्का दे रहा है.


कांग्रेस को मजबूरी में लेना पड़ा समाजवादी पार्टी का साथ: साक्षी महाराज


साक्षी ने यूपी के एटा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी में उन्हें समाजवादी पार्टी का साथ मजबूरी में लेना पड़ा. उन्होंने साथ ही एसपी को भ्रष्टाचार की जननी बताया.


'बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलना तय'


बीजेपी सांसद ने कहा, "चार चरणों के मतदान के बाद बीजेपी की 200 से ज्यादा सीटें पक्की हो गई हैं. यूपी चुनाव के सातों चरण पूरे होने पर बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलना तय है."


सर्वाधिक सीटें मिलने का दावा कर रहे सभी राजनीतिक दल


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल सर्वाधिक सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं.