सोनभद्र रैली में बोलीं मायावती, 'मोदी जायेंगे गुजरात, जनता ‘खुद की बेटी’ को सौंपेगी बागडोर'
![सोनभद्र रैली में बोलीं मायावती, 'मोदी जायेंगे गुजरात, जनता ‘खुद की बेटी’ को सौंपेगी बागडोर' Up Polls Bsp Supremo Mayawati Attacks On Pm Narendra Modi सोनभद्र रैली में बोलीं मायावती, 'मोदी जायेंगे गुजरात, जनता ‘खुद की बेटी’ को सौंपेगी बागडोर'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/23192544/Mayawati_Narendra-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोनभद्र: बीएसपी मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं को उत्तर प्रदेश की जनता का गोद लिया बेटा बताने के बयान को खारिज करने के अंदाज में आज कहा कि राज्य की जनता ने उन्हें वापस गुजरात भेजने और ‘खुद की बेटी’ (मायावती) को सत्ता की बागडोर सौंपने का मान बना लिया है.
बीजेपी को ‘भारतीय जुमला पार्टी’ की संज्ञा
मायावती ने यह बात सोनभद्र के स्थानीय मण्डी समिति के मैदान में आयोजित चुनावी रैली में कही. उन्होंने बीजेपी को ‘भारतीय जुमला पार्टी’ की संज्ञा देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर हर गरीब के खाते में 15 लाख रूपए भेजने और गरीबों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, पर उसे पूरा नहीं किया.
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जब अपना वादा पूरा नहीं कर पाये तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए नोटबंदी का ‘‘अति जन पीड़ादायक’’ फैसला ले लिया, जिससे लाखों करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये.
समाजवादी पार्टी के भैया को बचा नहीं पायेंगी SP की भाभी
बीएसपी मुखिया ने एसपी पर तीखे तीर चलाते हुए कहा कि इस बार एसपी के ‘बबुआ’ (अखिलेश) को ठीक करने के लिए उनके चाचा शिवपाल ही काफी हैं. दोनों एक दूसरे के समर्थकों का काम लगाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार एसपी की भाभी (डिंपल) भी एसपी के भैया को बचा नहीं पायेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)