पीलीभीत/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के मतदाताओं को आगाह करते हुए आज कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपना वोट दिलवाने और पूर्व में बीजेपी की मदद से तीन बार सरकार बनाने वाली बीएसपी एक बार फिर ऐसे ही मंसूबे लेकर मतदाताओं को बरगला रही है.


मुस्लिम मतदाताओं को बरगलाने में जुटी हैं मायावती: अखिलेश


अखिलेश ने पीलीभीत तथा शाहजहांपुर में एसपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैलियों में कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिली. जब इसके बारे में गहराई से पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि कई सीटों पर बीएसपी ने अपना वोट बीजेपी को दिलवा दिया था. उन्होंने कहा कि कि पूर्व में बीएसपी बीजेपी के साथ तीन बार मिलकर सरकार बना चुकी है. बीएसपी इस बार भी ऐसी ही फिराक में है, इसलिये उसकी मुखिया मायावती खासकर मुस्लिम मतदाताओं को बरगलाने में जुटी हैं, ताकि उनका वोट बंट जाए और बीजेपी को फायदा हो.


मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मतदाता मायावती के बहकावे में आ गये तो कोई बड़ी बात नहीं है कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिये बीएसपी का साथ दे दे. इसलिये सभी मतदाताओं को प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर और आगे बढ़ाने के लिये एसपी-कांग्रेस के गठबंधन को मदद करनी चाहिये. सिख बहुल पीलीभीत जिले में सिख कार्ड खेलते हुए उन्होंने कहा कि यहां सिख नेता ना होने के कारण एसपी पंजाब से बलवन्त सिंह रामूवालिया को लेकर आयी और उन्हें मंत्री बनाया.


चुनाव में पलटवार करने की बारी जनता की


अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके केन्द्र की सत्ता में आयी बीजेपी ने जनता को नोटबंदी करके केवल बुरे दिन दिखाये हैं. चुनाव में पलटवार करने की बारी जनता की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एसपी की आंधी चल रही है. ऐसे में बीजेपी की तो हवा ही निकल गई है. उसकी आंधी इस तूफान में टिक नहीं पा रही है.


वहीं, बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए एसपी अध्यक्ष ने कटाक्ष किया कि ‘बुआ जी’ ने कितना विकास कार्य किया, यह तो आप लखनऊ आकर देखें. मायावती ने स्मारकों में जो हाथी खड़े हैं, वे अभी तक खड़े हैं. कोई चलने फिरने की स्थिति में नहीं है, फिर बीएसपी ने किस बात का विकास किया?


उन्होंने कहा कि एसपी का कांग्रेस से गठबंधन दो दलों का नहीं, बल्कि दो नौजवानों का मेल है. जब दो नौजवानों का साथ मिला है तो निश्चित ही देश की राजनीति में भी परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि एसपी में ज्यादातर नौजवान ही नेता हैं और नई सोच नई दिशा के साथ हमारे कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं.