बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सूबे के विकास के मुद्दे पर सीधी बहस की चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के लोग चुनाव का मैदान हार चुके हैं, इसीलिये उनकी भाषा बदल गयी है.


''...अगर प्रधानमंत्री विकास कार्यों में हमसे बहस करना चाहें तो हम तैयार हैं''


अखिलेश ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अगर बहस करना चाहते हैं तो इधर-उधर की बात ना करें. हम तो खुला कहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री विकास कार्यों में हमसे बहस करना चाहें तो हम तैयार हैं. हम पूछते हैं कि आपने यूपी में क्या काम किया, हम भी बताएंगे कि हमने क्या किया.’’


उन्होंने कहा ‘‘खिसियाता वही है जो लड़ाई हार जाता है. पुरानी बातें वहीं करता है जो पिछड़ जाता है. प्रधानमंत्री जी हमारे उत्तर प्रदेश को मत उलझाइये. अगर आप यूपी गोद लिये हुए बेटे हैं, तो हम तो यूपी के ही हैं, हमें कौन गोद लेगा.’’ अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इतनी बड़ी कुर्सी पर बैठकर इतनी छोटी बातें कर रहे हैं, यह उन्हें शोभा नहीं देता. मोदी का दिल दिल्ली में नहीं लगता. यही वजह है कि वह उत्तर प्रदेश में जगह-जगह घूम रहे हैं. अगर उनका दिल दिल्ली में नहीं लग रहा है तो अदला बदली कर लें.


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कितने बड़े पद पर हैं और वह झगड़ा हमसे कर रहे हैं. भाजपा वाले लोग मैदान में हार चुके हैं, इसीलिये उनकी भाषा बदल गयी है, वह चुनाव को ना जाने किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. हम तो उसे सिर्फ विकास के रास्ते पर जाना चाहते हैं.’’ अखिलेश ने तंज किया, ‘‘हमने तो क से कबूतर पढ़ा है. आप हमें क्या पढ़ा रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश की जनता आपका कबूतर उड़ा देगी.’’


मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘‘भाजपा वाले बताएं कि पहले तो आप लैपटाप को झुनझुना बोलते थे, अब आपने उसे अपने घोषणापत्र में क्यों शामिल कर दिया. भाजपा कहती है कि हमने भेदभाव से लैपटाप बांटा. आप किसी से भी पूछ लीजिये कि मेधावी बच्चों को लैपटाप मिला कि नहीं. भाजपा से ज्यादा गुमराह करने वाला कोई नहीं है.’’


यूपी-100 को अमेरिका की तरह बनाने का किया प्रयास


अखिलेश ने कहा ‘‘प्रधानमंत्री दुनिया के इतने लोग घूम आये, वह देश के लिये कुछ लाये हों तो बताओ. हमने यूपी-100 को अमेरिका की तरह बनाने का प्रयास किया है. अब आपसे कोई पुलिसकर्मी गलत व्यवहार नहीं कर सकता.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि समाजवादी पार्टी के लोग चला रहे हैं. मोदी को पता ही नहीं है कि पुलिस 100 नम्बर से भी चल रही है. हम स्वीकार करते हैं कि कुछ गड़बड़ियां हैं, मगर 100 नम्बर उन्हें सुधारने वाला भी है. आने वाले समय में पुलिस की जो बुराई है, उसे भी 100 नम्बर से ठीक करेंगे.


मुख्यमंत्री ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हम पर आरोप लगता है कि हमने कांग्रेस को सीटें ज्यादा दे दीं. हम मजबूत दोस्ती करना चाहते हैं. जब तक बड़ा दिल नहीं होगा, तब तक मजबूत दोस्ती नहीं हो सकती. हम जनता से अपील करेंगे कि आप भी चुनाव में बड़े दिल से हमसे दोस्ती निभाइयेगा.’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा सत्ता में आने पर गरीबों के इलाज का पूरा खर्च सरकार देगी. उनकी सरकार ने तो प्रदेश के उन लोगों की भी मदद की है जिन्होंने मुम्बई और दिल्ली में इलाज कराया था.


अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में दोबारा आने पर वह एक लाख नौजवानों को पुलिस में भर्ती करेंगे. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों नियमित करेंगे. सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन दूध और एक दिन फल दिया जा रहा है. आने वाले समय में हम प्राथमिक स्कूलों में हर बच्चे को हर महीने एक किलो सूखा दूध और एक लीटर घी देंगे.


बीजेपी यूपी में बाजी हार गई है: अखिलेश


उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री इतने बड़े पद पर बैठे हैं और मुकाबला किससे कर रहे हैं? वह मुकाबला हमसे कर रहे हैं. इसी से समझ लेना चाहिए कि बीजेपी यह बाजी हार गई है.' उन्होंने कहा कि गुमराह करने के मामले में बीजेपी से बड़ा दूसरा कोई दल नहीं हो सकता. बीजेपी यह बाजी हार चुकी है, इसलिए वह विकास की बात करने के बजाय अन्य मुद्दों की बात कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.


अखिलेश ने कहा, "हम तो कहते हैं कि हम विकास के मुद्दे पर बहस को तैयार हैं. बीजेपी बताए कि उसने तीन सालो में क्या किया? और हम भी बताएंगे कि हमने पांच सालो में क्या किया? प्रधानमंत्री कहते हैं कि थानों में एसपी के दफ्तर चल रहे हैं, लेकिन उनको मालूम ही नहीं है कि यूपी में 100 नं. चालू हो गया है."


अखिलश ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पुलिस कर्मियों को इशारा किया है कि समाजवादियों की मदद कीजिए, क्योंकि उनको मालूम है कि बीजेपी यह बाजी हार गई है. शायद बीजेपी को यह नहीं पता कि प्रदेश में जितनी पुलिस भर्तियां समाजवादी सरकार ने की हैं, उतनी आज तक किसी ने नहीं की हैं." उन्होंने बलरामपुर की जनता से अपील करते हुए कहा, "समाजवादियों के हाथ मजबूत कीजिए और हमारा साथ दीजिए. हम आपके हाथ मजबूत करेंगे."