बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क: गुलाब नबी आजाद
गाजियाबाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने गाजियाबाद के पसौंडा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जुबानी जुमले और झूठे वादे करने वाली पार्टी है. बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. नोटबंदी पर आजाद ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लोगों को अपने ही पैसे बैंक से निकालने के लिए जान तक देनी पड़ी हो.
नोटबंदी करके हजारों लोगों को कर दिया बेरोजगार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद पसौंडा स्थित ईदगाह में कांग्रेस और एसपी गठबंधन के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नोटबंदी करके हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया. सैकड़ों लोगों की जानें ले लीं.
उन्होंने कहा, "केंद्र में बीजेपी को आए हुए ढाई साल का समय बीत चुका है, मगर अब तक वो अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नौजवानों से वायदा किया था कि वो पांच साल में 10 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, मगर वे अब तक नाकामयाब रहे हैं. बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है."
किसानों के कर्जे किए गए माफ
गुलाम नबी आजाद ने कहा, "एसपी और कांग्रेस का यह गठबंधन इसलिए किया गया है कि सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में न पहुंचने दिया जाए. कांग्रेस का जब शासन था तो किसानों के कर्जे माफ किए गए. उनको अन्न उत्पादन के लिए तमाम चीजें मुफ्त में दी जाती थीं, लेकिन अब किसान इनके लिए तरस रहे हैं. जो हमारा अन्नदाता था, आज उसे हर चीज खरीदनी पड़ रही है."