सहारनपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आरोप लगाया कि दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को तोड़ना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां सहारनपुर जिले की गंगोह विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.


यूपी को तोड़ना चाहते हैं BJP और RSS


राहुल ने कहा, ‘‘बीजेपी और आरएसएस एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़वाना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एसपी और कांग्रेस गठबंधन उत्तर प्रदेश को बदलने का काम करेंगे.’’ प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले एसपी कांग्रेस गठबंधन के बाद राहुल ने आज कहा कि अखिलेश यादव ने उतरप्रदेश मे अच्छा काम किया है और अब कांग्रेस और एसपी साथ-मिलकर चुनावी समर में हैं.


नोटबंदी का फैसला कर लोगों का रोजगार छीनने का काम


केन्द्र के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला कर लोगों का रोजगार छीनने का काम किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सहारनपुर में लकड़ी का काम, कानपुर में चमड़ा उद्योग और मुरादाबाद के पीतल उद्योग के माध्यम से हम चीन को टक्कर दे सकते हैं. हम यहां के स्थानीय उद्योगों को मेक इन सहारनपुर का नाम देंगे.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्रीजी ने नोटबंदी के फैसले से उनका रोजगार छीन लिया. इसतरह के फैसले लेने के बाद वह ‘मेक इन इंडिया’ का नारा दे रहे हैं.


...तो प्रदेश को बना देंगे दुनिया का ‘फूड बाजार’


राहुल गाधी ने युवाओं और किसानों को आश्वासन दिया कि यदि उत्तर प्रदेश में एसपी कांग्रेस गठबंधन की सरकार लाओगे तो हम प्रदेश को दुनिया का ‘फूड बाजार’ बना देंगे. युवाओं के लिये उच्चस्तरीय कोचिंग केन्द्र खोले जाएंगे जिनमें पढकर यहां के गरीब और किसान के बच्चे भी आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में प्रवेश पा सकेंगे.