यूपी चुनाव: बहराइच रैली के बीच शुरू हुई अजान, मिनटों चुप रहे राहुल गांधी
बहराइच: शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को यूपी के बहराइच में हुई रैली के दौरान कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा, क्योंकि उसी समय अजान शुरू हो गई थी. राहुल ने कहा, "जब हमने देश के किसानों का कर्जा माफ किया था तो मनमोहन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री थे. बिना किसी वादे के यूपीए सरकार ने मात्र 10 दिनों में देश के किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया था."
पास की मस्जिद में हो रही थी अजान
राहुल नानपारा स्थित सआदत इंटर कालेज में क्षेत्रीय उम्मीदवार वारिस अली के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे कि अचानक चुप हो गए. उस समय पास की मस्जिद में अजान हो रही थी.
किस तरह मौन हो गए मोदी ?
राहुल अपनी जनसभा के दौरान एक बार और चुप हो गए. इस बार वह यह बताने के लिए एक मिनट चुप रहे कि जब उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर मोदी के पास पहुंचे थे और किसानों की समस्या की बताई तो मोदी किस तरह मौन हो गए.