आगरा: यूपी के सियासी अखाड़े में अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और एसपी सांसद डिंपल यादव भी उतर गई हैं. बुधवार को डिंपल ने आगरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ना केवल यूपी सरकार की उपलब्धि बताते हुए एसपी-कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट मांगे बल्कि नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला भी बोला. जनसभा में अखिलेश सरकार के कामों को गिनाते हुए डिंपल ने कहा कि एक्सप्रेस वे देखा है...सीएम ने लड़ाकू विमान उतार दिए.
...फिर सरकार बनीं तो हम 24 घंटे बिजली
कन्नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल ने जनसभा में मौजूद लोगों को यूपी सरकार की डायल 100 और समाजवादी एंबुलेंस के लिए जारी 108 नंबर जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में लोगों को इन दिनों 18 घंटे बिजली मिल रही है, अगर फिर से समाजवादी सरकार बनीं तो हम 24 घंटे बिजली देंगे.
इस दौरान मोदी सरकार के अच्छे दिनों पर निशाना साधते हुए डिंपल ने कहा, अच्छे दिन वाली सरकार ने क्या दिया...नोटबंदी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से यह भी पूछा कि क्या सभी को 15-15 लाख रुपए मिले.
सरकार ने 5 साल में 55 लाख लोगों को दी पेंशन
अखिलेश सरकार की उपलब्धि बताते हुए डिंपल ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पांच साल में 55 लाख लोगों को पेंशन दी है. आने वाले दिनों में महिलाओं को हर महीने 1000 रु देंगे. उन्होंने कहा कि मैं भी एक मां हूं. मैं समझती हूं कि बच्चों को घी लगी रोटी देने में कितना अच्छा लगता है.
डिंपल यादव ने कन्नौज के बदले आगरा से किया चुनावी शंखनाद
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने आज यूपी के आगरा से चुनावी शंखनाद किया. इसी क्रम में डिंपल यादव ने आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी थीं.
इससे पहले डिंपल बुधवार को कन्नौज के छिबरामऊ में जनसभा करने वाली थीं. लेकिन पार्टी ने ऐन वक्त पर उनके जनसभा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया, जिसके बाद डिंपल, जया बच्चन के साथ आगरा में सभा करेंगी.
स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव और जया बच्चन का नाम शामिल
एसपी ने अभी तक जारी सभी स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव और जया बच्चन का नाम शामिल कर रखा है. लेकिन समाजवादी पार्टी ने ज्यादातर ऐसी सीटों पर ही डिंपल को प्रचार के लिए उतारने का फैसला किया है, जहां समाजवादी पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसी क्रम में वह अपने अभियान की शुरुआत आगरा से करेंगी.
डिंपल यादव व जया बच्चन का संयुक्त चुनावी भ्रमण आठ फरवरी को आगरा विधानसभा बाह में 12 बजे होगा. यहां अंशू रानी निषाद एसपी की प्रत्याशी हैं. इसके बाद वह एत्मादपुर विधानसभा में राजबेटी देवी के लिए, आगरा छावनी में प्रत्याशी ममता टपलू के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगी.