यूपी चुनाव: मंगलवार से शुरु होगा तीसरे चरण के लिए नामांकन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी की जाएगी. इस दौर में राज्य के 12 जिलों की कुल 69 सीटों के लिये आगामी 19 फरवरी को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी.
19 फरवरी को होगा मतदान
नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख चार जनवरी होगी. मतदान 19 फरवरी को होगा. प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों के लिये 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा.
तीसरे चरण के चुनाव में फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनउ, बाराबंकी तथा सीतापुर जिलों में मतदान होगा. इस चरण में ज्यादातर उन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जहां दलित तथा पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इस चरण में एसपी के गढ़ कहे जाने वाले इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रखाबाद तथा बाराबंकी जिलों में चुनाव होगा. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन क्षेत्रों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
तीसरे चरण का चुनाव बीएसपी के लिये भी काफी महत्वपूर्ण
दलित और पिछड़े वर्ग के दबदबे वाले जिलों में होने के कारण तीसरे चरण का चुनाव बीएसपी अध्यक्ष मायावती और उनकी पार्टी के लिये भी काफी महत्वपूर्ण होगा. साल 2012 के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में एसपी को 69 में से 55 सीटें हासिल हुई थीं और उसने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मीलों पीछे छोड़ दिया था. उसके बाद बीएसपी सबसे ज्यादा छह सीटें जीती थी. एसपी के सामने वह कामयाबी दोहराने की चुनौती होगी. जहां तक बीजेपी का सवाल है तो उसे इस चरण में महज पांच सीटें मिली थीं.
कानपुर शहर और ग्रामीण की दस विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू
कानपुर शहर और ग्रामीण की दस विधानसभा सीटों के लिये कल 24 जनवरी से प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. नामांकन फार्मों की जांच दो फरवरी को होगी तथा चार फरवरी को नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. मतदान 19 फरवरी को होगा.
शहर में 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये करीब 33 लाख 52 हजार 649 मतदाता हैं. इनके लिये 1407 पोलिंग सेंटर और 3344 बूथ बनाये गये है. जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
शहर में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची तय नहीं हुई है. कांग्रेस की शहर की एक मात्र सीट किदवईनगर पर भी समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
नामांकन की सभी तैयारियां पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी और शहर के डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की दस सीटों के कल से शुरू होने वाले नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कल सुबह से नामांकन का काम शुरू होगा. शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की दस विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिये नौ अलग मजिस्ट्रेट कोर्ट में नामांकन की तैयारियां की गयी है. सदर तहसील में बिल्हौर और बिठूर के प्रत्याशी नामांकन करायेंगे.
इसी तरह सिटी मजिस्ट्रेट के पास महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के, एसीएम 1 के पास किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के, एसीएम 2 के पास कैंट विधानसभा क्षेत्र के, एसीएम 3 के पास सीसामउ के, एसीएम 4 के पास आर्यनगर के, एसीएम 5 के पास घाटमपुर के, एसीएम 6 के पास कल्याणपुर के, तथा एसीएम 7 के पास गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन करायेंगे.
शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं और पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी. प्रत्याशी अपने साथ नामांकन स्थल के पहले तक केवल तीन वाहन ही ला सकते हैं.