यूपी चुनाव में BJP को लगा तगड़ा झटका, हिन्दू युवा वाहिनी ने 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
![यूपी चुनाव में BJP को लगा तगड़ा झटका, हिन्दू युवा वाहिनी ने 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी Up Polls Hindu Yuva Vahini To Field Candidates Against Bjp From 6 Seats In Uttar Pradesh यूपी चुनाव में BJP को लगा तगड़ा झटका, हिन्दू युवा वाहिनी ने 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/28153846/Hindu-Yuva-Vahini_BJP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: हिन्दू युवा वाहिनी ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है. हालांकि मोर्चे के संस्थापक बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने इस कदम का समर्थन नहीं किया है.
सभी छह सीटों पर बीजेपी भी घोषित कर चुकी है अपने उम्मीदवार
वाहिनी के राज्य अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा, ‘‘हमने राज्य के पूर्वी क्षेत्र के तीन जिलों में छह सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.’’ वाहिनी ने पडरौनी, खड्डा, कसया (सभी कुशीनगर), पनियारा (गोरखपुर) तथा सिसवा और फरेंदा (महाराजगंज) से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. इन सभी छह सीटों पर बीजेपी भी अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
हिन्दू युवा वाहिनी सामाजिक संगठन है: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाहिनी सामाजिक संगठन है और उसके राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है. योगी ने कहा कि जो लोग राजनीति में घुस रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि यह अवैध है और वाहिनी की नीतियों और विचारों के खिलाफ है.
योगी को बनाया जाए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
दूसरी ओर सुनील सिंह ने कहा कि वाहिनी हिन्दुत्व एजेंडा पर काम कर रही है. बीजेपी में विशेषकर योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में मजबूती से मांग हो रही थी कि योगी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)